ENG vs WI 3rd Test: Stuart Broad is 1 wicket away from to pick up 500 Test wickets | वनइंडिया हिंदी

2020-07-27 495

Stuart Broad has silenced his detractors with aplomb after a splendid performance in the ongoing 3rd Test match between England and West Indies. Broad currently has 499 wickets to his name in 140 matches. He needs just one more wicket to emulate Anderson and become the second England bowler to pick up 500 Test wickets.

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक 8 विकेट हासिल कर लिए हैं, इसके साथ ही टेस्ट करियर में उनके विकेट की संख्या 499 हो गई है. यानि वो 500 के क्लब में शामिल होने से महज 1 विकेट दूर हैं, जिस तरह का वो प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि 27 जुलाई को ही वो इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।

#StuartBroad #ENGvsWI #StuartBroad500